samgra ID correction form download – समग्र आईडी भी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गई है यह मध्य प्रदेश सरकार का मध्य प्रदेश के नागरिकों के लिए समग्र आईडी को राज्य सरकार द्वारा लागू की गई सभी सरकारी योजनाएं इसके अलावा प्राइवेट योजनाएं इन सभी के लिए आवश्यक कर दिया गया है यदि आपके पास समग्र आईडी नहीं है तो हो सकता है कि आप सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से वंचित रह सकती हैं |
यदि आपका अभी भी समग्र आईडी नहीं बना है तो आप अपने ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक नगर निगम नगर पालिका क्षेत्र में रहते हैं तो आप कार्यालय जाकर समग्र आईडी बनवा सकते हैं
यदि आपने समग्र आईडी बनवा चुके हैं लेकिन खुद का समग्र आईडी या अपने परिवार के किसी सदस्य का समग्र आईडी को बनाते समय सरकारी कर्मचारी से गलती हो गई है ।
और ऐसे में अपने बच्चों के स्कूल के लिए कोई आवश्यक काम हो या खुद का आवश्यक कार्य हो उसी करवाने के लिए समग्र आईडी में आधार जैसा नाम जन्मतिथि सही रहना आवश्यक होता है
यदि आपका समग्र आईडी आधार जैसा समान नाम जन्म तिथि सही नहीं रहता तो किसी भी सरकारी कार्यों के लिए समग्र आईडी को सुधार करना आवश्यक हो जाता है क्योंकि बिना सुधार किए कोई भी हमारा सरकारी ऑनलाइन कार्य अधूरा रह जाता है
यदि आप अपने समग्र आईडी ऑफलाइन सुधार करने के लिए समग्र आईडी सुधार फार्म डाउनलोड करना चाहते है !तो नीचे दिए गए samgra ID correction form PDF download link पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर पर सेव करके print out निकाल सकते हैं
samgra ID correction form download
form | samgra ID correction form pdf download |
type | |
पीडीऍफ़ साइज | 51.6 kb |
नंबर पेज | 01 |
समग्र आईडी सुधार आवेदन फॉर्म | यहाँ क्लिक करे |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://samagra.gov.in/ |
आवेदन प्रकार | ऑफलाइन |
online apply | click hare |