पीएम किसान सम्मान निधि kyc प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार ने इस योजना का लाभ लेने वाले सभी किसानों के लिए किसान आधार ईकेवाईसी आवश्यक कर दिया है यदि आप किसान हैं और आपको भी इस योजना के तहत सालाना ₹6000 मिल रहा है और आपने अभी तक pm kisan aadhaar ekyc नहीं कराए हैं तो तुरंत ही किसान निधि ईकेवाईसी जरूर करवा लें या खुद अपने मोबाइल के माध्यम से otp base pm kisan ekyc online जरूर आसानी से कर सकते हैं यदि आप ईकेवाईसी नहीं करते तो आपको इस योजना से मिल रहा है राशि आने वाले दिनों में रोक दी जाएगी
आज के इस लेख में अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके पीएम किसान सम्मान निधि aadhar ekyc आसानी से कैसे करें या किसी सीएससी सेंटर में जाकर केवाईसी कैसे करवाएं संबंधित जानकारी विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ सकते हैं
Pm kisan samman nidhi yojna
लेख | pm kisan e kyc online/offline |
योजना | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना |
विभाग | कृषि एवं किसान कल्याण विभाग |
लॉन्च किया गया | केंद्र सरकार द्वारा |
श्रेणी | सरकारी योजना |
लाभार्थी | देश के पात्र किसान |
लाभान्वित राशि | ₹6000 सालाना |
आधिकारिक वेबसाइट | pmkisan.Gov.In |
Pm Kisan KYC हेतु दस्तावेज
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित किसानों के लिए पीएम किसान आधार ईकेवाईसी आवश्यक है केवाईसी करने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या क्या आवश्यक होते हैं हमने नीचे बताया हुआ है
आधार कार्ड
मोबाइल नंबर
Not – पीएम किसान केवाईसी करने के लिए हितग्राही किसान के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना आवश्यक है और pm kisan samman nidhi kyc करते समय वह मोबाइल भी साथ में मौजूद होना चाहिए क्योंकि जब केवाईसी की प्रोसेस आगे बढ़ेगा तो आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिस ओटीपी नंबर को सत्यापन के लिए फील करना पड़ता है तो यह बात याद रहे कि जब भी केवाईसी करें आधार और मोबाइल साथ में मौजूद होना चाहिए इसके अलावा यदि आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं छोड़ा है तो आप सिर्फ फिंगर का इस्तेमाल करके ही पीएम किसान निधि केवाईसी कर सकते हैं और इसके लिए आपको csc सेंटर जो आपके नजदीक में हो आ जाना आवश्यक होता है |
मोबाइल से online pm kisan kyc कैसे करे?
जैसा कि प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के लिए यदि आप किसी ऑनलाइन सेंटर से पीएम किसान सम्मान निधि kyc करा रहे हैं तो आपको ₹50 तक केवाईसी चार्ज देना पड़ सकता है यदि आप खुद से घर बैठे अपने मोबाइल का उपयोग करके ऑनलाइन किसान आधार ईकेवाईसी करना चाहते हैं तो आपको एक भी रुपया खर्च करने की आवश्यकता नहीं होती और आप आसानी से 2 मिनट में ओटीपी के माध्यम से केवाईसी कर सकते हैं तो चलिए नीचे स्टेप्स बाय स्टेप्स मोबाइल से ऑनलाइन केवाईसी कैसे करें समझते हैं आप भी इन स्टेप्स को फॉलो करें !
(PDF) pm kisan samman nidhi form download
#1 ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.Gov.in विजिट करें
सबसे पहले आपको pm Kisan Aadhar ekyc करने के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर क्लिक करें क्या इसके अलावा आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं पहले पेज पर आपको यह वेबसाइट बन जाएगा
जैसे ही इस वेबसाइट पर विजिट करेंगे इसका होम पेज ओपन हो जाएगा
#2 ekyc now पर क्लिक करे।
होम पेज खुलने के बाद बहुत सारे ऐसे विकल्प आपको दिखाई दे रहे होंगे जिसमें आपको farmer corner लिखा हुआ है उसके जस्ट नीचे ekc now का विकल्प दिखाई दे रहा होगा इस पर क्लिक करें
#3 AADHAR CARD NUMBER ENTER करे।
ईकेवाईसी वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने दूसरा पेज ओपन हो जाएगा जिसमें aadhar otp ekyc लिखा दिखाई दे रहा होगा उसके जस्ट नीचे हितग्राही किसान का आधार नंबर डालने के लिए बोला जा रहा है तो आप जिस किसी किसान का ईकेवाईसी करना चाहते हैं उसका आधार नंबर फील करें एवं उसके बाद उसके सामने search लिखा दिखाई दे रहा होगा इस पर क्लिक करें
#4 regitered mobile number enter करे।
नेक्स्ट पेज ओपन हो जाने के बाद आपके सामने आपकी आधार नंबर दिखाई दे रहा होगा उसके जस्ट नीचे aadhar registerd mobile number का विकल्प दिखाई दे रहा होगा जिसमें मोबाइल नंबर इंटर करने के लिए बोला जा रहा है इसमें आपको आपके आधार में जो मोबाइल नंबर लिंक हुआ है वह मोबाइल नंबर ही इंटर करना है मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद उसके सामने get mobile otp का विकल्प दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक कर दें ।
#5 otp number enter करे!
हमें इस पेज में आपको आधार नंबर उसके बाद आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं उसके बाद enter pmkisan mobile otp दिखाई दे रहा होगा इसमें जो आपके मोबाइल नंबर है ना हमें इस पेज में आपको आधार नंबर उसके बाद आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं उसके बाद enter pmkisan mobile otp दिखाई दे रहा होगा इसमें जो आपके मोबाइल नंबर पर 4 अंको का ओटीपी नंबर आया होगा उसे दर्ज करें और उसके जस्ट नीचे आधार रजिस्टर मोबाइल ओटीपी वाली विकल्प पर यानी उसके सामने otp पर क्लिक कर दें !
#6 – 6 अंको का otp enter करे!
अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि otp aadhar ekyc के इस विकल्प पर जैसे ही आप submit for auth वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके आधार नंबर में जो मोबाइल नंबर लिंक हुआ है उस मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का आधार ओटीपी आएगा उसे एंटर करें और सबमिट पर क्लिक करें
इस प्रकार आप देख पा रहे होंगे आपके aadhar otp ekyc लिखा दिखाई दे रहा बॉस के जस्ट नीचे ekyc is sucessfully submited करके दिखाई दे रहा होगा या नहीं आपका पीएम किसान सम्मान निधि kyc पूरी तरीके से कंप्लीट हो गया
FAQ
ऑफलाइन pmkisan kyc कैसे करे?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आधार ईकेवाईसी करने के लिए यदि आप ऑफलाइन तरीके से किसान केवाईसी कराना चाहते है इसके लिए आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर के माध्यम से आधार ईकेवाईसी करा सकते हैं इसमें आवश्यक दस्तावेज के लिए आपको आधार कार्ड की आवश्यकता होती है |
यदि आपकी आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं हुआ है ऐसी स्थिति में आप वीरा ही किसान को साथ में लेकर सीएससी सेंटर में जाकर फिंगर कैप्चर के माध्यम से आसानी से केवाईसी करा सकते हैं
ऑफलाइन आधार ईकेवाईसी कराने के लिए आपको कुछ चार्जेस भी देने पड़ सकते हैं तो दोस्तों यहां पर ऑफलाइन केवाईसी कैसे कराएं हमने बताया हुआ है आप दोनों तरीके से पीएम किसान निधि केवाईसी करा सकते हैं |
पीएम किसान सम्मान निधि kyc कैसे करें ?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि केवाईसी करने के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर आधार ओटीपी केवाईसी या इसके अलावा सीएससी सेंटर में जाकर आसानी से केवाईसी कर सकते हैं हमने KYC से संबंधित विस्तार से जानकारी इस आर्टिकल में साझा किया है
क्या सभी किसानों को आधार ईकेवाईसी करना होगा
यदि आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं तो आपको pm Kisan Samman Nidhi kyc कराना आवश्यक है यदि आप केवाईसी नहीं कराते तो आने वाले समय में आपको लाभ नहीं मिल पाया तो आप इन सभी बातों का ध्यान रखें और केवाईसी जल्द से जल्द करवाएं
पीएम किसान केवाईसी ऑनलाइन कैसे करें ?
पीएम किसान सम्मान निधि kyc ऑनलाइन करने के लिए आप अपने मोबाइल लैपटॉप कंप्यूटर किसी भी का इस्तेमाल करके आप ₹1 खर्च किए बिना फ्री में आसानी से आधार ईकेवाईसी कर सकते हैं जिसके लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होता है ऑनलाइन पीएम आधार ईकेवाईसी करने का तरीका हमने ऊपर बताया हुआ है जिसे आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें |