[pdf] राजस्थान बेरोजगारी भत्ता फॉर्म | Berojgari Bhatta form Rajasthan

Berojgari Bhatta form Rajasthan राजस्थान राज्य सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को सहायता प्रदान करने के लिए बेरोजगार आर्थिक सहायता के तौर पर राजस्थान सरकार ने बेरोजगारी भत्ता शुरू किया है

यह बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ पिछली सरकार द्वारा किया गया था जिस को जारी रखते हुए वर्तमान सरकार यानी गहलोत सरकार द्वारा 5 से 6 गुना अधिक भत्ता देने का वादा किया है इसके अंतर्गत सरकार ने बजट में भी वृद्धि किया गया है यदि आप भी राजस्थान के नागरिक हैं और रोजगार हेतु यह योजना आपके लिए आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत प्रदान करने के लिए काफी हेल्पफुल हो सकता है

Rajasthan berojgari Bhatta योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से मदद के रूप में युवाओं को हर महीने ₹4500 देने का फैसला लिया गया है इसके लिए यदि आप आवेदन करना चाहते हैं इससे पहले आप Rajasthan berojgari Bhatta form भरने से पहले यह जरूर ध्यान रखें Rajasthan berojgari Bhatta eligibility, जरूर जांच लें ताकि फार्म भरने के बाद आपका रोजगारी भत्ता फार्म निरस्त ना हो

आज के इस लेख में हम berojgari Bhatta aavedan form Rajasthan आवेदन करने से लेकर इसकी दस्तावेज, पात्रता क्या होनी चाहिए, विस्तार से साझा करने की कोशिश करेंगे यदि आप बेरोजगारी भत्ता फार्म आवेदन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक, पढ़ सकते हैं, एवं दिए गए Rajasthan berojgari Bhatta form, step by step भर सकते हैं

Rajasthan berojgari Bhatta highlight

योजना का नामबेरोजगारी भत्ता योजना राजस्थान
योजना का शुभारंभराजस्थान की मुख्यमंत्री द्वारा
लाभार्थीबेरोजगार युवक-युवतियों
योजना का उद्देश्य प्रदेश के बेरोजगार युवकों को आर्थिक रूप से मदद करना
ऑफिशियल वेबसाइटclick here

Rajasthan berojgar Bhatta form download

typepdf
pdf size560kb
pdf page4
source/creditmultiple
Berojgari Bhatta form Rajasthan

Download

Rajasthan berojgari Bhatta योजना का उद्देश्य

राजस्थान सरकार का उन सभी युवकों को ध्यान में रखते हुए इस योजना का शुभारंभ किया गया है जिसमें सरकारी व गैर सरकारी नौकरी की तैयारी तो कर रहे हैं पर आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से कुछ कर नहीं पा रहे हैं ऐसी हालत में यदि उन्हें आर्थिक मदद मिल जाए तो अपने जरूरत के हिसाब से उस पैसे का उपयोग करके अपने लिए बेहतर जीवन जीने के लिए एवं अपने सपनों को साकार करने के लिए सहायता हो सकेइस योजना का मूल उद्देश्य ही है

पहले राज सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत युवाओं को 3000 एवं युवतियों को 45 सो रुपए देने का निर्णय लिया गया था लेकिन बाद में आर्थिक रूप से सहायता देने वाले पैसे का रकम बढ़ा दिया गया और क्रमाशा 4000 एवं ₹5000 का दिया गया है

राजस्थान बेरोजगार भत्ता योजना के अंतर्गत इस योजना का लाभ किसी भी तो रोजगार युवक एवं युवती को अधिकतम 2 साल तक बेरोजगारी भत्ता के रूप में आर्थिक सहायता दी जाएगी

ये भी देखे …

{डाउनलोड) ews फॉर्म पीडीऍफ़ 2023

Rajasthan berojgari Bhatta eligibility

  • Rajasthan berojgari Bhatta benefit लेने के लिए बेरोजगार युवक या युवती को निम्न प्रकार से पात्रता रखना आवश्यक है जो नीचे दिया गया है
  • आवेदन करता राजस्थान राज्य का स्थाई मूलनिवासी होना आवश्यक है
  • राजस्थान में निवास करने वाले ही शिक्षित बेरोजगार युवक युवती इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे
  • आवेदन करता बेरोजगार युवक या युवती का परिवार की वार्षिक आय सालाना वार्षिक आय 300000 से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • Rajasthan Rojgar Bhatta aavedan form भरने के लिए एवं लाभ लेने के लिए आवेदन करता 12 वीं पास होना चाहिए

Rajasthan berojgari Bhatta online aavedan हेतु दस्तावेज

Rajasthan berojgari Bhatta aavedan form भरने से पहले आपके पास निम्न प्रकार के आवश्यक दस्तावेज होना आवश्यक है

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • भामाशाह प्रमाण पत्र
  • व अन्य
  • Berojgari Bhatta form Rajasthan

Rajasthan berojgari Bhatta online form कैसे भरें?

Berojgari Bhatta online form Rajasthan apply करने के लिए सबसे पहले आवश्यक दस्तावेज जो हमने पहले बताए हुए हैं आपके पास होना आवश्यक है इसके बाद सभी दस्तावेज साथ में होने के बाद Rajasthan berojgari Bhatta aavedan form भरने के लिए यहां हमने स्टेप बाय स्टेप बेरोजगारी भत्ता आवेदन प्रक्रिया बताया हुआ है जिसे follow करके आसानी से आप आवेदन भर सकते हैं.

  • Rajasthan berojgari Bhatta online form apply करने के लिए सबसे पहले आवेदक को department of skill employment की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा
  • होम पेज में जाने के बाद job seekers का विकल्प दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें
  • जैसे ही आप job seekers पर क्लिक करेंगे आपके सामने बहुत सारे ऐसे विकल्प खुलकर आ जाएंगे जिसमें apply for unemployment allowance का विकल्प दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें
  • जैसे ही आप apply for unemployment पर क्लिक करेंगे तो आपको दो विकल्प दिखाई देंगे जिसमें login/ registration दिखाई दे रहा होगा
    क्योंकि हम नए हैं इसलिए यहां पर registration विकल्प पर क्लिक करना होगा
    यहां आप से संबंधित जो भी जानकारी मांगा जा रहा है वह सब भरें और अपना रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें
  • रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद ssd id, password एवं captcha code डालने का विकल्प होगा उस पर कैप्चर डालें और लॉगिन करें
  • अब आपके सामने नेक्स्ट page ओपन हो जायेगा
  • यह सब करने के बाद berojgari Bhatta employment application form ओपन हो जाएगा जिसमें आप संबंधित जानकारी मांगी जाएगी जो आप भर दें
  • और सभी जानकारियां भरने के बाद सबमिट वाला ऑप्शन पर क्लिक कर दें
    इस प्रकार आप आसानी से Rajasthan berojgar Bhatta form online apply कर सकते हैं