Kisan panjiyan form PDF MP – खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा हर वर्ष किसानों की रबी एवं खरीफ फसलों के सही दाम उपलब्ध कराने के लिए शासन द्वारा खरीदा जाता है किसानों द्वारा अपनी फसल को बेचने के लिए फसल का पंजीयन करवाना पड़ता है जिसके लिए kisan panjiyan form को अपनी फसल की संपूर्ण जानकारी
भर कर kisan panjiyan form online या offline करना होता है किसान पंजीयन हेतु आवेदन फार्म नीचे दिया हुआ है यदि आप अपने रबी या खरीफ जैसे गेहूं चना धान सोयाबीन आदि फसलों का किसान पंजीयन फार्म भरकर आवेदन करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए kisan panjiyan form PDF mp download कर सकते है।
Kisan panjiyan form PDF mp ।
फॉर्म नाम | Kisan panjiyan form PDF MP |
विभाग | खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग |
राज्य | मध्यप्रदेश |
पंजीयन फसल | गेहू ,धान ,अरहर ,सोयाबीन चना आदि |
TYPE | |
SIZE | 401 KB |
PAGE NO. | 02 |
किसान फसल पंजीयन फॉर्म pdf | download |
ऑफिसियल वेबसाइट | क्लिक करे |
Download
किसान पंजीयन हेतु दस्तावेज
- अपने किसी भी प्रकार के फसल का पंजीयन कराने के लिए आवेदन कर्ता हेतु निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है
- समग्र आईडी
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
- जमीन का खसरा नंबर
- पट्टे की प्रतिलिपि
- नॉमिनी का आधार नंबर
- नॉमिनी का मोबाइल नंबर
- मुख्य रूप से यह सभी दस्तावेज आवश्यक होते हैं इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर किसान फसल पंजीयन आवेदन फार्म भरा जाता है।
किसान पंजीयन फार्म कैसे भरें?
- सबसे पहले किसान पंजीयन फार्म भरने के लिए अपने आसपास के पंजीयन केंद्र का नाम भरे जहां आप अपने फसल को बेचना चाहते हैं
- किसान का नाम हिंदी एवं अंग्रेजी दोनो मे भरे ।
- किसान का गाव पंचायत तहसील जिला पुरा पता भरे।
- आप जिस वर्ग से आते है जैसे sc/st/obc/general वह category भरे
- किसान का आधार नंबर भरें एवं मोबाइल नंबर भरे
- याद रखें जिस मोबाइल नंबर किसान पंजीयन हेतु दे रहे हैं वह आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है
- इसके बाद किसान की समग्र सदस्य आईडी क्रमांक है जो 9 डिजिट का होता है भरे
- अब किसान की स्वयं की भूमि का संपूर्ण विवरण नीचे दिए गए कोष्टक में भरना है जिसमें आपको फसल का नाम खसरा नंबर जमीन सिंचित की श्रेणी में आता है किअसिंचित भरे ।
- अब दूसरे पृष्ठ क्रमांक में फसल विक्रय करने हेतु अधिकृत नॉमिनी का नाम भरे
- नॉमिनी का आधार कार्ड नंबर एवं मोबाइल नंबर भरना है
- यह सभी जानकारी भरने के बाद नीचे घोषणा पत्र को अच्छे से पढ़ें एवं अपना नाम पिता का नाम भर करभरकर अंगूठा या हस्ताक्षर करें
- इस प्रकार किसान फसल पंजीयन आवेदन फार्म की प्रक्रिया होती है जो आसान है
किसान पंजीयन आवेदन कहां करें?
किसान पंजीयन आवेदन ऑनलाइन होता है जिसके लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा mpe uparjan website के माध्यम से होता है
इसके लिए सबसे पहले kisan panjiyan form pdf mp download करके उस फार्म को भरकर एवं सभी दस्तावेज को साथ में रख सकते साथ मे आसपास mponline center, csc या फसल उपार्जन केंद्र जाना होगा वहां ऑनलाइन माध्यम से आपके फसल का पंजीयन कर दिया जाएगा और Kisan panjiyan aavedan form कंप्लीट होने के बाद आपको रसीद भी दे दिया जाएगा