{PDF} फौती नामांतरण फार्म डाउनलोड mp | namantaran form pdf download |

फौती नामांतरण फार्म डाउनलोड mp – अपनी जमीन या किसी भी प्रकार की संपत्ति जिसमें अपने राजस्व अभिलेखों में खसरा खतौनी ऋण पुस्तिका बनवाया जाता है और यदि किसी कारणवश जो उन संपत्तियों का स्वामित्व होता है जिसके नाम में होता है उससे परिवर्तन कर दूसरे का नाम मैं संपत्ति का स्वामित्व दिया जाता है इसे नामांतरण के नाम से जाना जाता है जैसे कोई नागरिक भूमि जमीन खरीदता है

या बेचता है या किसी भूमि स्वामी मृत्यु हो जाने पर उस भूमि स्वामी के जो भी भूमि मकान का हकदार होता है उससे राजस्व अभिलेख मैं दर्ज किया जाता है यह फौती नामांतरण के अंतर्गत ही आते हैं होती नामांतरण आवेदन करने की प्रक्रिया न्यायालय में ऑफलाइन या ऑनलाइन भी कर सकते हैं फौती नामांतरण ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बहुत सारे विकल्प दिए गए हैं

जैसे CSC, rcms, mponline, इन के माध्यम से फौती नामांतरण हेतु आवेदन पत्र कर सकते हैं !
आप नामांतरण के किसी भी विकल्प में आवेदन करने के लिए नामांतरण आवेदन फार्म डाउनलोड सबसे पहले करना पड़ता है यहां हमने फौती नामांतरण फार्म डाउनलोड mp का देने के साथ-साथ हमने इसकी प्रक्रिया को भी विस्तार से बताने की कोशिश की है

वंशवली फार्म pdf download करे। Vanshavali form pdf download ।

यदि आप फौती नामांतरण हेतु आवेदन फार्म डाउनलोड करके ऑफलाइन या ऑनलाइन apply करने के बारे में सोच रहे हैं और इसके लिए नामांतरण फार्म कैसे भरें और नामांतरण के लिए कौन कौन से दस्तावेज की आवश्यकताता होती है विस्तार हमने नीचे बताने की कोशिश की गई है
और फौती नामांतरण फार्म डाउनलोड लिंक हमने नीचे दिया हुआ है जहां से आप fouti namantaran form PDF download कर सकते हैं

फौती नामांतरण फार्म डाउनलोड mp

फॉर्म नामफौती नामांतरण फार्म डाउनलोड mp
विभागराजस्व विभाग
राज्यमध्यप्रदेश
typepdf
पीडीऍफ़ साइज87 kb
पीडीऍफ़ पेज न.01
फौती नामांतरण फार्म pdf downloadक्लिक करे
ऑफिसियल वेबसाइटक्लिक करे
फौती नामांतरण फार्म डाउनलोड mp

नामांतरण के प्रकार

नामांतरण के अलग-अलग प्रकार होते हैं जिसमें भूमि संपत्ति क्रय विक्रय मालिकाना हक के अलावा राजस्व विभाग में इस प्रकार दिये गये है ।

वारिसो के आधार पर (फौती नामांतरण)

यदि किसी करण वश भूमि स्वामी खातेदार का मृत्यु हो जाता/जाती है । उसके उपरांत उनके बाद वारिसों के नाम राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए फौती नामांतरण किया जाता hai

वारिसों के हक त्याग के साथ होती नामांतरण

भूमि स्वामी के मृत्यु होने के पश्चात कुछ ऐसे हकदार होते हैं जो अपने हिस्से की संपत्ति का बारिश नहीं बनना चाहते इस स्थिति में राजस्व विभाग मैं हक त्याग का नामांतरण किया जाता है

वसीयत के आधार पर फौती नामांतरण

भूमि स्वामी या संपत्ति मालिक अपने जीवित काल में अपने संपत्ति का बंटवारा किस आधार पर करना है कौन मेरे संपत्ति का वारिस होगा उस आधार पर वसीयतनामा बना दिया जाता है और जब उस खातेदारी की मृत्यु हो जाती है तब वसीयत के आधार पर राजस्व रिकार्ड में नाम दर्ज किया जाता hai

पंजीकृत विक्रय के आधार पर नामांतरण

जब कोई व्यक्ति अपनी अपनी जमीन बेचता है तब नामांतरण के लिए जिसने जमीन खरीदा है उसके नाम पर जमीन का नामांतरण राजस्व रिकार्ड में दर्ज कराने के लिए पंजीकृत किया जाता है

विनिमय पत्र के आधार पर नामांतरण

जब कोई भी दो व्यक्ति अपने जमीन को आपस मे बदलना चाहते है इस स्थिति मे उन दोनों का नाम उन जमीनों में नामांतरण करने के लिए राजस्व विभाग में पंजीकृत किया जाता है

दान पत्र के आधार पर नामांतरण

कोई भूमि स्वामी द्वारा अपने जमीन को अपने खुद की इच्छा के अनुसार दान करना चाहता है इसके लिए भी दान नामांतरण राजस्व विभाग में दर्ज किया जाता है

नाबालिग से बालिक होने पर नामांतरण

कोई खातेदार के बारे वर्तमान में नाबालिक है और वह संपत्ति के मालिक है तो ऐसी स्थिति में हकदार बालिक होते ही नामांतरण के लिए राजस्व विभाग में नाम दर्ज किया जाता है

कोई अन्य प्रकार का नामांतरण

इन सभी के अलावा किसी भी प्रकार की नामांतरण के लिए जब आवेदन किया जाता है तो उन सभी के लिए नामांतरण का आवेदन फार्म की आवश्यकता होती है यदि आप किसी भी प्रकार के नामांतरण हो उसके आवेदन के लिए दिए गए नामांतरण आवेदन फार्म डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं |

नामांतरण हेतु आवश्यक दस्तावेज

समग्र आईडी नंबर
आधार कार्ड
मोबइल नं
वोटर कार्ड
भु अधिकार पुस्तिका
ऋण पुस्तिका
B1 की फोटोकापी
खसरा की फोटोकापी
नामांतरण हेतु घोषणा पत्र

इन सभी दस्तावेजों के अलावा नामांतरण के अलग अलग प्रकार के अनुरूप दस्तावेज दूसरे भी लग सकते है
जैसे
फौती नामांतरण के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र
वसीयत के आधार पर नामांतरण के लिए वसीयत की फोटोकोपी
खरीदी – बिक्री रजिस्ट्री के लिए क्रय -विक्रय प्रमाण पत्र ।

[PDF] पटवारी प्रतिवेदन फार्म डाउनलोड करें | 

Resident individual account opening form

individual union bank account opening form

Opening a Union Bank Account for NRI pdf form 

Leave a Comment